विराट नगर सहकारिता समिति में निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष भीमसैन गुर्जर काफी संगठन की ओर विराटनगर विधायक की पसंद भीमसेन गुर्जर को सहकारिता समिति का प्रथम अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ देखने की बात यह है कि सरकारी समिति में अध्यक्ष बनने के लिए तो काफी सारे लोग लाइन में थे लेकिन विधायक की फसल एवं जयपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी एवं विधायक कुलदीप धनकड़ को कहीं ना कहीं इंद्राज गुर्जर के सामने चुनाव लड़के भीमसेन गुर्जर ने 2023 में कुलदीप धनकड़ की राजस्थान विधानसभा पहुंचने की दाऊद को सरल बनाया था उसी का इनाम समझा जा सकता है अध्यक्ष पद पर आसीन होना यह तो वक्त बताएगा कि ग्रामीणों के लिए विराटनगर सहकारिता समिति क्या करती है
विराट नगर सहकारिता समिति में निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष भीमसैन गुर्जर
